Skip to content

क्या अपने सपने को साकार करना चाहते है? Fulfill Wish Mantra

    fullfill wish mantra

    Fulfill Wish Mantra

    दोस्तों सपना कौन नहीं देखता है. हर मनुष्य की कोई चाहत होती है, और वही चाहत हमारे लिए सपना बना जाता है. कोई अपने सपने को पूरा करने में सफल होते है तो बहुत से असफल होते है. आज हम असफलता के कारणों पर प्रकाश डालेंगे। आखिर ऐसी क्या वजह है, जिसके कारण मनुष्य अपना सपना पूरा नहीं कर पाता।

    सबसे बड़ी बात तो यह है की कोई भी काम असंभव नहीं है. जब आप इस बात को समझ जायेंगे तो आपका विश्वास और बढ़ जाएगा. और अगर वास्तविक में वो काम असम्भव है तो फिर आप उसके बारे में सपने देखकर अपना समय नष्ट न करे.

    अब जब मैंने यहां समय की बात कही है तो चलिए समय पर ही चर्चा करते है. आपकी असफलता का एक बहुत बड़ा कारण कहीं न कहीं  समय के साथ जुड़ा हुआ है. समय से अधिक बलवान कुछ भी नहीं. अगर आप समय का सही उपयोग करेंगे तो आप बहुत सारे काम कर सकते है. अपने समय का सही तरह से इस्तेमाल करना सीखे. व्यर्थ कामों में समय को नष्ट न करे.

    किसी भी कार्य के परिणाम को शीघ्र पाने की आशा न रखे

    इतिहास गवाह है की कोई भी कार्य को समाप्त करने के लिए एक वक़्त लगता है. इसीलिए ये बहुत ही महत्वपूर्ण है , की आप अपना धैर्य बनाये रखे. कोई भी इंसान रातों रात करोड़पति नहीं बन जाता. उसके लिए बहुत सारी चुनौतियों को पार करना पड़ता है. अगर आप धैर्य से इन चुनौतयों का सामना नहीं करेंगे, तो कभी भी लक्ष्य को पा नहीं सकेंगे.

    बहुत बार ऐसा होता है की, जल्दी सफलता पाने के चक्कर में लोग गलत रास्तों का इस्तेमाल करते है. इसका परिणाम कभी कभी बहुत भयानक होता है. हो सकता है कोई सफल हो भी जाए, लेकिन वो इसे बरक़रार नहीं रख पायेगा. क्योंकि गलत तरीके से भले ही आप अपने लक्ष्य तक पहुंच जाए लेकिन कोई न कोई दिन ऐसा जरूर आएगा जब आप इसे खो देंगे.

    एक और असफलता का कारण है, जल्द हार मान लेना

    जब लोगों को शुरूआती दौर में असफलता का सामना करना पड़ता है, तो वो जल्द ही हार मान लेते है. ये सोच लेते है की ये काम मुझसे नहीं होगा.

    क्या वास्तव में आपको लगता है , की ये आपसे नहीं होगा?

    अगर सही विचार करेंगे तो पाएंगे की आप जरूर वो पूरा कर पाएंगे. इतनी जल्दी हार मत मानिये. हर किसी को हार का सामना करना पड़ता है. जब तक गिरेंगे नहीं तो उठना सीखेंगे कैसे. धैर्य के साथ इम्मंदारी पूर्वक उस काम को करते रहिये. देखिये किसी न किसी दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी. जिस किसी ने भी काम ईमानदारी से किया है, वो कभी भी असफल नहीं हुआ, भले सफलता पाने में उसे थोड़ी बिलंभ हुयी हो.

    अंततः दोस्तों यही कहना चाहूंगा की अपने धैर्य और आत्मविश्वास को कभी खोने न दे. ये दो सबसे महत्वपूर्ण गुण है.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *